गत्ता फैक्ट्री के मालिक की बाइक की डिग्गी तोड़कर तीन लाख लूटे  

हरदोई के शहर के सोल्जर बोर्ड चौराहा पर  बाइक सवार  दो लुटेरों ने गत्ता फैक्ट्री के मालिक की बाइक की डिग्गी तोड़कर  3 लाख की नगदी की लूट कर ली। जानकारी होने पर लोगों ने जब उसको दौड़ाया। तब तक उसके साथी ने अपनी बाइक पर बैठाल कर दोनो लुटेरे  मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।लेकिन खबर लिखे जाने तक लुटेरों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
हरपालपुर थाना के पलिया गांव निवासी शैलेंद्र उर्फ मोनू वर्तमान समय में कोतवाली शहर के सर्कुलर रोड निकट सांडी चुंगी पर अपना निजी आवास बनाकर रहते हैं।उसी में उनकी गत्ता फैक्ट्री भी संचालित है।बुधवार को शैलेंद्र उर्फ मोनू शहर की एक्सिस बैंक से 1लाख 90 हजार रूपए बैंक से  निकालकर बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसके अलावा शैलेंद्र के पास पहले से ही 1लाख 10 हजार रूपए रखे हुए थे।लेकिन जब बैंक के बाहर रुपए निकालकर आए तो उनकी बाइक का अगला पहिया पंचर मिला। लेकिन फिर भी उस बाइक पर बैठ कर सीधे सोल्जर बोर्ड चौराहा चले आए। बाइक खड़ी करके पंचर बनवाने के लिए मिस्त्री को बुलाने गए।इसी बीच एक युवक पीछे से आया और उनकी बाइक की डिग्गी खोलकर उसमें रखे तीन लाख की नगदी लेकर चल दिया। यह देखकर उन्होंने शोर किया और उसे दौड़ाया। लेकिन तब तक लुटेरे का दूसरा साथी एक बाइक से लेकर पास में आया और उसे बैठा कर मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पाकर एसपी आलोक प्रियदर्शी एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय  सिंह, सीओ सिटी विजय राणा, शहर कोतवाल दीपक रघुवंशी मौके पर पहुंचे।पूरे मामले की पड़ताल की। उसके बाद गत्ता फैक्ट्री के मालिक की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।एसपी के मुताबिक जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।