समाजवादी पार्टी के दो सदस्‍यों सहित तीन का विधान परिषद से इस्तीफा

विधान परिषद से आज समाजवादी पार्टी के दो सदस्‍यों ने इस्‍तीफा दे दिया है । हार से कराह रही सपा और अखिलेश यादव के लिए यह तगड़ा झटका है । राजनैतिक हलके में चल रही बातों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद के एक सदस्‍य ने भी सदन से त्‍यागपत्र दे दिया है । अब खबरें तो ऐसी आ रही हैं कि इस्तीफा देने वाले बुक्‍कल नवाब और यशवंत सिंह जल्द ही भगवा रंग में रंगने वाले हैं । भाजपा अध्‍यक्ष अमितशाह लखनऊ में ही हैं । श्री शाह की मौजूदगी में ये विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं । बसपा के विधान परिषद सदस्‍य ठाकुर जयवीर सिंह के भी भाजपा में शामिल होने की अटकले हैं ।