सुरक्षा बलों ने आज तड़के जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी है । यही नहीं भारतीय वीरों ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया है । कब्जे वाले कश्मीर की ओर से आज तड़के आतंकवादियों के एक गिरोह ने को अंधेरे में भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया। लेकिन सुरक्षा बलों की नजरों से बच नहीं पाए । सुरक्षा बल के जवानों ने उनसे समर्पण के लिए कहा । इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दीं । सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए ।