हिजबुल मुजाहिदिन के कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर, भारत के सपूत शहीद

सुरक्षाबलों ने जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हिजबुल मुजाहिदिन के कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया है । सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं । राज्‍य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया कि  अनंतनाग में जैनापुरा के अवनीरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद कल सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ रातभर जारी रही। मारे गए आतंकवादियों में हिजबुल का कमांडर यासीन इटू शामिल है। मुठभेड़ स्‍थल से तीन राइफल बरामद की गई है।