20 वाहनों के साथ थाना कोतवाली हमीरपुर की पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ़्तार

पुलिस विभाग की पी आर ओ सेल हमीरपुर की ओर से बताया गया है कि थाना कोतवाली हमीरपुर की पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ़्तार किया है । मालूम हो कि इस समय लगभग पूरे सूबे में ही वाहन चोरों ने जनता और पुलिस दोनों की ही नाक में दम कर रखा है । आजकल के चोर भी संचार प्रणाली की तरह ही हाइटेक हो गए हैं । अब इन चोरों का सुराग लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है । जब भी किसी जिले की पुलिस ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार करती है तो कुछ ऐसे चोरों के नाम सामने आते हैं जो काफी पढ़े लिखे होते हैं । इन पढ़े – लिखे चोरों को पकड़ना वाकई मुश्किल टास्क है । हमीरपुर पुलिस ने चोरों से चोरी की गयी 20 मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं । निश्चित तौर पर हमीरपुर पुलिस बधाई और औसला – अफजायी की पात्र है ।