पुलिस हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर 

             जिले के थाना हरपालपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस पिछले कई महीने से त्रस्त थी ग्रामीण रात्रि जागरण करने लगे थे–लगातार हो रही चोरियों से पुलिस त्रस्त थी–लेकिन कहते है कि चोर पुलिस से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह सकता–पुलिस ने मुख़बिर की सूचना के आधार पर चोरो के सरगना महाजन को गिरफ्तार किया–कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने साथियो के नाम बता दिए–यह शातिर चोर पहले घरो की रेकी करते थे बाद में मौक़ा देखकर घरेलू सामान आदि पर हाथ साफ कर जाते थे —  इन चोरो ने क्षेत्र में कई चोरिया कबूली है और पुलिस को इनके पास से असलहे के अलावा काफी मात्रा में चोरी गया माल भी बरामद हुआ है।
       कहते है कि बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी–पुलिस हिरासत में खड़े इस मासूम मगर खतरनाक चोरो ने इलाके में कई चोरियों की वारदात करके दहशत मचा राखी थी–पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के बाद भी यह गिरोह बंद चोर मकानों में पालक झपकते हाथ साफ़ कर जाते थे–और पुलिस हाथ मालती रह जाती थी –वैसे पुलिस इनकी गिरफ्तारी के बाद रहत की सास ले रही है और कड़ी कार्यवाही की बात कजर रही है।वीरमपुर और हराई में कई चोरी की घटनाएं हुई थी थाना अध्यक्ष आर पी  सिंह ने कड़े प्रयास के बाद इनको गिरफ्तार किया और चोरी गए माल को रिकवर किया–इन अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।