कछौना, हरदोई। वर्तमान समय में बीमारी तेजी से फैल रही है। गांव-गांव बुखार, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण आम जनमानस बेहाल है।
विकासखंड कछौना की ग्राम सभा हथौड़ा के ग्राम कोरिहाना में इमरजेंसी सेवा के ड्राइवर राम सिंह का 3 वर्षीय पुत्र आयुष की बुखार से इलाज के दौरान हरदोई के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। राम सिंह का इकलौता पुत्र था।
प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर किसलय बाजपेई ने बताया बरसात के मौसम के कारण बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं, इसलिए अपने आसपास के परिवेश को ज्यादा से ज्यादा साफ स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। पानी का जमाव न होने दें। बुखार होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराएं। झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में न पड़े। बिना डॉक्टर की सलाह कोई दवा न लें। ग्रामवार संक्रामक रोगों की रोकथाम व जागरूकता के लिए टीम गठित की गई, जो ग्राम सभाओं में पहुंच रही है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता