लखनऊ- एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को पांच लोगों ने करीब सवा लाख रुपये निकाले जाने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई थी। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक कार्ड की क्लोनिंग कर खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। साइबर सेल की टीम पड़ताल में जुटी है। जल्द ही गिरोह को दबोच कर सभी घटनाओं का राजफाश किया जाएगा।
शिवगढ़ कोठी शिवाजी मार्ग निवासी विजय प्रकाश मिश्र के मुताबिक उनके खाते से ठगों ने एटीएम के माध्यम से 19 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि उनका कार्ड जेब में था। वहीं चिनहट निवासी प्रभा खरे के खाते से 25 हजार, कैंट निवासी वीरेंद्र सिंह से 50 हजार, मशकगंज निवासी देवेंद्र कुमार निगम से 25 हजार और बादशाहनगर निवासी अतुल कुमार के खाते से छह हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ितों ने शनिवार को साइबर सेल में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
छोटा रामलीला ग्राउंड ऐशबाग निवासी नेहा कनौजिया के खाते से 25 हजार, चोरहरापुर अदमपुर निवासी अवधेश कुमार के खाते से 25 हजार, शिक्षक अजीत कुमार शर्मा के खाते से 45 हजार तथा दिलावर नगर, मलिहाबाद निवासी रविंद्र के खाते से कुल 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ितों ने बैंक से लेकर साइबर सेल में शिकायत की है, लेकिन उनके रुपये वापस नहीं मिल पाए हैं।