देश भर में धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई तीर्थंकर महावीर जयंती

जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर महावीर जयंती कल देश भर में धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई। गुजरात में जैन समुदाय के लोगों ने कई स्‍थानों पर शोभा यात्रा निकाली।

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने यात्रा को नीली झंडी दिखाकर प्रस्‍थान किया। श्री रूपाणी ने कहा कि राज्‍य सरकार जल्‍द ही जैन धर्म की करूणा और अहिंसा के सिद्धांत के आधार पर जानवरों के लिए अपातकालीन एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी। अहमदाबाद में जैन इंट्रनेशनल ट्रेड ऑरगनाइजेशन द्वारा कल महावीर जयंती के अवसर पर भव्‍य महावीर जन्‍म कल्‍याण यात्रा का आयोजन किया गया। भगवान महावीर की सौ वर्ष पुरानी रजत मूर्ति, धार्मिक संदेशें वाले कृत्रिम घोड़े तथा संगीत और नृत्‍य मंडली यात्रा का मुख्‍य आर्कषण रहे।