अधिशाषी अधिकारी ने भ्रष्टाचार की जाँच से बचने के लिए सभासद द्वारा पैसे मांगने की चलवायी थी झूठी ख़बर

आरटीआई का जवाब देने से भन्नाए अधिशाषी अधिकारी ने विकास कार्यों में घोर भ्रष्टाचार की जांच से बचने के लिए तथा कथित पत्रकार से चंद पैसों की लालच देकर सोशल मीडिया में पैकेज मांगने की चलवाई थी झूठी खबर

कौशाम्बी। यूपी के कौशांबी जनपद के नगर पंचायत अजुहा अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता से नगर पंचायत अजुहा में कराए गए विकास कार्यों गौशाला, खेल का मैदान, धोबीघाट तालाब, वार्ड नंबर तीन में बारात घर, दलितों के लिए श्मसान घाट, विभिन्न वार्डों में सी सी सड़क, नाली जैसी अधूरी योजनाओं में हो रहे घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाने के लिए मनोनीत सभासद सौरभ केसरवानी ने 19 अगस्त को जन सूचना अधिकार के तहत आर टी आई दाखिल किया था। आर टी आई का जवाब देने से भन्नाए अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता, मास्टर माइंड लेखा लिपिक साकेत चन्द्र श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार में लिप्त सफेदपोश दलाल के इशारे पर तथाकथित पत्रकार को चंद पैसों की लालच देकर मनोनीत सभासद पर पैकेज मांगने की झूठी खबर चलवाई थी। जो सरासर निराधार है।

मनोनीत सभासद सौरभ केसरवानी ने आरोप लगाया कि अधिशाषी अधिकारी के खासमखास लेखा लिपिक की मौजूदगी में मनोनीत सभासद विजय कुमार पटेल पंडित जी, चंद्रपाल सिंह व सन्तोष विश्वकर्मा के सामने लेखा लिपिक साकेत चन्द्र श्रीवास्तव से जनहित में हो रहे विकास कार्यों के समाधान के लिए वार्तालाप कर रहा था। उसी समय अधिशाषी अधिकारी के सक्रिय दलाल ने चैम्बर में ही 17 नवंबर को अभद्रता व गाली गलौज तक कर डाली। किसी तरह चैंबर में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर विवाद को समाप्त करा दिया।

मनोनीत सभासद का कहना है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर चलाने वाले तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। और नगर पंचायत में हो रहे घोर भ्रष्टाचार की शासन स्तर से कराई जाएगी।

कौशांबी से ब्यूरो चीफ एम डी मौर्य की खास रिपोर्ट