विगत 26 सितम्बर को विकास खण्ड शाहाबाद के सभागार में विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ खुली बैठकों का आयोजन समाज कल्याण आयुक्त चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये आयुक्त ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सर्वप्रथम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिये तथा बहू, बेटियो, माताओं एवं बहनों के सम्मान एवं आदर को ध्यान में रखते हुये जनपद के प्रत्येक गांव के घर-घर में शौचालय अवश्य बनवायें तथा शौचालय प्रयोग के लिये ग्रामीणों को प्रेरित भी करें ताकि सरकार की मंशा अनुसार जनपद 31 दिसम्बर तक खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) हो सके। उन्होने कहा कि प्रधान स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर अपने क्षेत्र के स्कूल, चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी करें और जहां किसी प्रकार की कमी पायें उसकी लिखित सूचना अपने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें।
आयुक्त ने कहा कि प्रकृति में अनेक प्रकार की धरोहरें समाहित हैं और इन धरोहरों को हम सभी को बनाये रखना है, जिसमें अहम वृक्ष है। उन्होने कहा कि वृक्षों से स्वच्छ पर्यावरण मिलने के साथ वर्षा, भूस्खलन, बाढ़ आदि से भी बचाते हैं, इस लिये सभी प्रधान पंचायत की खाली जमीनों, स्कूल, कालेजों, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0, तालाबों एवं सड़कों के किनारे पीपल, पाकड़, नीम के बड़े वृक्षों का रोपण करायें तथा गांव का वातावरण अच्छा रहने के साथ वाटर लेबिल भी सही स्थिति में आ जायेगा। जनपद में गन्ना भुगतान शतप्रतिशत होने पर गन्ना अधिकारी संजय कुमार की प्रशंसा की।
आयुक्त ने कहा कि प्रधान गंाव का लीडर होता है और उसे भारत/प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी होनी चाहिये ताकि वह अपने क्षेत्र के ग्रामवासियों को भी उन योजनाओं की जानकारी दें। उन्होने कहा कि प्रधान अपने अधिकारियों का प्रयोग करते हुये आवास, शौंचालय, पेंशन, ऋण आदि समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों को ही दिलायें जिससे उनकी छवि में निखार आये।
बैठक में श्री प्रकाश ने कहा कि गांव में बच्चे के टीकाकरण, दवाओं का वितरण, पुष्टाहार वितरण, सड़क, बिजली, पानी एवं समस्त होने वाले सरकारी निर्माणों पर प्रधान विशेष ध्यान दें, क्योंकि यह सभी व्यवस्थायें आम जन से जुड़ी हैं और जनता इन्ही की मांग करती है। उन्होने कहा कि गांव से पलायन रोकने के लिये गांव गरीब लोगों को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक काम दें और मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित की जाये ताकि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके और गांव छोड़ कर न जायें।
महिला प्रधानों से आयुक्त ने कहा कि गांव में महिलाओं एवं बालिकाओं पर अत्याचार, दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल मोबाइल द्वारा जानकारी 181, 1090 व 100 डायल पर दें और महिलाओं के प्रति अत्याचार करने वालों के खिलफ कार्यवाही करायें। उन्होने कहा कि गांव की स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्माण, विकास आदि सभी योजनाओं को पूर्ण कराना प्रधानों की जिम्मदारी है।
इसके उपरान्त आयुक्त ने शाहाबाद में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 राजकीय बालिका इण्टर कालेज तथा इण्टरमीडिएट छात्राओं हेतु 100 बेड छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेन्सियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप समय पर कराया जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद ओ0पी0गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी दीनदयाल, डीडी कृषि, कृषि अधिकारी, गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।