तीन दिन में सभी अनारम्भ शौचालयों का काम चालू करायें :- जिलाधिकारी

मुनौरापुर ग्राम प्रधान का खाता सीज करने के साथ सेक्रेटरी को शो-काज नोटिस के साथ वेतन रोका जायेंः- पुलकित खरे

                     जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम ईश्वरपुर साई एवं मुनौरापुर का निरीक्षण किया। ईश्वरपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर में हैण्डवास न होने तथा वासवेशन की खराब हालत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित प्रधान प्रति को निदे्रश दिये कि तत्काल इन कमियों को पूरा करायें। इसके उपरान्त उन्होने गांव में बन रहे शौचालयों की समीक्षा की समीक्षा में पाया गया कि गांव में 326 शौचालय बनने है जिनमें से 88 पूर्ण हो गये है और 33 पर अभी काम शुरू नही हुआ है तथा शेष शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है, इस पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा प्रधान पति को निर्देश दिये कि तीन दिन में सभी अनारम्भ शौचालयों का काम चालू करायें।
                    इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम मुनौरापुर पहुंच कर यहां भी शौचालयों के निर्माण की जानकारी में पाया कि गांव में 102 शौचालय बनने है जिसमें 12 पर काम चालू नही हुआ है तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनके शौचालय निर्माण हेतु गड्ढे खोद दिये गये है पर शौचालय बनवाये नही गये है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान का खाता सीज करने एवं सेके्रटरी को शोकाज नोटिस एवं वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गांव का एक भी हैण्ड पम्प खराब नहीं होना चाहिए और गांव में हैण्डपंप खराब होने की जानकारी होगी तो प्रधान एवं सेके्रटरी पर कार्यवाही की जायेगीं।