आज महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी की जयंती है । भारतीय जनसंघ के संस्थापक का जन्म 6 जुलाई 1901 में हुआ था । मुखर्जी जी के व्यक्तित्व का अन्दाजा आप उनके इस कथन से लगा सकते हैं कि “भारत का यश उसकी राजनीतिक संस्थाओं और उसकी सैनिक शक्ति से नहीं बल्कि उसकी आध्यात्मिक महानता, सत्य और आत्मा के विचारों , दुःखी मानवता की सेवा में अभिव्यक्त सर्वोच्च शक्ति की विराटता में उसके विश्वास पर आधारित है । ”
महान राष्ट्रवादी विचारक,राष्ट्र की एकता अखंडता के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर देश उन्हें कोटिश: नमन् करता है । ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी जी लिखते हैं कि भारतीय संस्कृति के नक्षत्र, अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन |