आज प्रसारण दिवस

आज भारत देश ने रेडियो प्रसारण के 90 वर्ष पूरे कर लिए हैं । आज ही के दिन बॉम्‍बे रेडियो स्‍टेशन से पहली बार 23 जुलाई 1927 को देश में रेडियो से सूचना को प्रसारित किया गया था । शुरुआत में हालांकि आकाशवाणी का नाम इंडियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन था जो 1930 में दिया गया था । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1957 में इसका नाम आकाशवाणी किया गया । अपनी स्‍थापना के साथ ही ऑल इंडिया रेडियो अपने सिद्धांत वाक्‍य – बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय पर बखूबी और वास्‍तविक रूप से कार्य कर रहा है और व्‍यापक पैमाने पर आम जनों को सूचनाशिक्षा और मनोरंजन सेवा दे रहा है। स्‍वतंत्रता के समय से आकाशवाणी दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण नेटवर्कों में से एक बन गया है । स्‍वतंत्रता के समय भारत में 6 रेडियो स्‍टेशन और 18 ट्रांसमीटर थे, जिनसे 11% आबादी और देश का 2.5 % भाग कवर होता है। आज देश की 99.14% आबादी और 92% क्षेत्रफल तक इसकी पहुंच है ।