राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आज स्थापना दिवस

आज विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना स्थापना दिवस मना रहा है । इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य संस्कारों के साथ राष्ट्रीयता का निर्माम करना है । यह संगठन भारत को विश्व गुरु बनाने और भारत में परम वैभव की स्थिति लाने के लिए प्रतिबद्ध है । भारत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व शक्ति की जगह विश्वगुरु बनाने के लिए कृतसंकल्पित है । संघ हिन्दू संस्कारों में हो रहे क्षरण को रोक कर भारत में सनातनी सभ्यता को लाना चाहता है। आज ही के पावन विजयदशमी पर्व पर डॉ. केशवराम हेडगेवार जी ने 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी । देश की आजादी की लड़ाई में संघ ने अनूठे तरीके से लड़ाई लड़ी । प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही देश के अनेक हस्तियों ने इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवको को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।