आज कार्गिल विजय दिवस

समूचे देश ने आज करगिल विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री अरूण जेटली और तीनों सेना अध्‍यक्षों ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्‍योति पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। जम्‍मू-कश्‍मीर में द्रास युद्ध स्‍मारक पर उत्‍तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल डी.एन्‍बू ने पुष्‍पांजलि अर्पित की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 26 जुलाई 1999 को भारत ने करगिल को पाकिस्‍तानी घुसपैठियों से मुक्‍त कराया था। एक रिपोर्ट-

26 जुलाई को करगिल विजय दिवस पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की विजय और युद्धवीरों के सम्‍मान में मनाया जाता है। 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लद्दाख क्षेत्र में साठ दिन तक युद्ध करने के बाद हिमालय की ऊंची चोटियों पर स्थित चौकियों पर फिर से नियंत्रण हासिल किया था। इस युद्ध में पांच सौ से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। करगिल युद्धवीरों के सम्‍मान में चार परमवीर चक्र, नौ महावीर चक्र, 53 वीरचक्र और अन्‍य पदक प्रदान किये गए थे।  राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।