आज भारतरत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती अर्थात अभियन्ता दिवस है

देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न हस्तियों ने देश के पुनर्निर्माण में सभी इंजीनियरों मदद करने के लिए बधाई देते हुए अभियन्ता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं । आज अभियन्ता दिवस है । देश के 15 सितम्बर 1860 में जन्मे मूर्धन्य अभियन्ता और राजनयिक भारतरत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में उनकी जयन्ती के अभियन्ता दिवस के रूम में मनाया जाता है । डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक विश्वविख्यात अभियन्ता रहे हैं । उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकताहै कि आज भी उनके निर्देशन में बने बाँध अच्छे से काम कर रहे हैं । कृष्णराजसागर बांध उनकी प्रतिभा का ही द्योतक है । विश्वेश्वरैया की प्रतिभा से प्रभावित मैसूर के महाराजा ने 1912 में विश्वेश्वरैया को दीवान यानी मुख्यमंत्री भी बनाया था । डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को लोग सर एमवी कहकर पुकारते थे ।