उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है। 403 सदस्यों की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 8 मार्च को 40 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
इस बीच, उत्तरप्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के अन्य दिग्गज नेता और समाजवादी पार्टी, कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक अनेक निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।