आज भारत की आवाज को पूरी दुनिया सुन रही है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यंगून में आज कहा कि हमारी सरकार ने कठोर और बड़े निर्णय लेकर देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने का काम किया है । हमने देश हित में राजनीति के नफा और नुकसान से इतर बिना किसी झिझक या डर के ये निर्णय लिए हैं । नोटबंदी का फैसला कर सरकार ने काले धन को खत्म करने का काम किया है और जीएसटी लागू कर व्यापार जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का फैसला किया है । भारत पिछले तीन वर्षों काफी बदल गया है । आज भारत की आवाज को पूरी दुनिया सुन रही है । भारतीय मूल के लोगों को म्यांमार में सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अपने भारत देश की आजादी के पचहत्तर साल पूरे होने तक सरकार का लक्ष्य ‘न्यू इंडिया’ बनाने है । इसीलिए सरकार छोटे मोटे परिवर्तन के बजाए पूर्ण बदलाव के लिए प्रयासरत है ।