आज दो महान विभूतियों का जन्म दिवस

आज स्वाधीनता संग्राम को ऊँचाई प्रदान करने वाली दो महान विभूतियों का जन्म दिवस है । एक हैं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता और क्रांतिगुरू बाल गंगाधर तिलक, जिन्होंने स्वराज्य की माँग रखते हुए कहा था कि स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और दूसरे अंग्रेजों को दिन में तारे दिखा देने वाले भारतीय क्रांति के सिरमौर और युग पुरुष चंद्रशेखर आजाद । दोनों ही महान आत्माओं ने स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने का काम किया है । दोनों के ही रग रग में राष्ट्र भक्ति भरी हुई थी किन्तु दोनों की राहें बिल्कुल ही अलग थीं । जहाँ तिलक जी उदारवादी और नर्म दल के नेता थे, वहीं आजाद फक्कड़ी, जान को हथेली पर लेकर घूमने वाले क्रांतिवीरों के सरदार थे । देश सहित इंडियन वॉयस परिवार इन अमर विभूतियों के चरणों में प्रणाम करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ॥