- भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार में 9 और 10 अप्रैल को मनाएगा जाएगा विश्व होम्योपैथी दिवस
- केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल सम्मेलन का करेंगे उद्धाटन
8 अप्रैल, नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय के तहत आने वाला स्वायत्त संस्थान केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद् (सीसीआरएच) की ओर से ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ पर शनिवार से दो दिवसीय विज्ञानी-सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन 9 और 10 अप्रैल को दिल्ली स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार में “होम्योपैथी-पीपुल्स चॉइस फॉर वेलनेस” विषय पर होगा। यह सम्मेलन राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच) कोलकाता की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन का उद्धाटन केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. महेंद्रभाई मुंजपरा भी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि विश्व होम्योपैथी दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती पर मनाया जाता है।
होम्योपैथिक उपचार की उपलब्धता, पहुंच और गुणवत्ता पर होगी चर्चा—
केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य होम्योपैथिक उपचार की उपलब्धता, पहुंच और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक शिक्षकों, शोधकर्ताओं, चिकित्सकों व छात्रों की क्षमता संग कौशल का निर्माण करना है। सम्मेलन के दौरान बातचीत का लक्ष्य अंतराल को पाटना है और भारत में होम्योपैथी के गुणात्मक परिवर्तन के लिए सीखने का माहौल बनाना है। इससे आशा की जा रही है कि इस प्रकार विकसित किए गए अनुसंधान, अभ्यास और शिक्षा मानक रोगी देखभाल को अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ाएंगे। सम्मेलन को www.whdccrh.org वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागियों से पंजीकरण आमंत्रित किए गए हैं।