2 अक्टूबर 2017 के प्रमुख समाचार

प्रस्तोता : डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय


१- वर्ष २०१७ के चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन विज्ञानियों : जेफ्री सी० हाल, माइकल रोशबैश तथा माइकल यंग को संयुक्त रूप में ‘मनुष्य की बॉयोलॉजिकल क्लॉक’ की खोज के लिए देने की घोषणा की गयी है।
२- संयुक्त राज्य अमेरिका के लास बेगास के ‘मेंडले बे होटल’ में आयोजित एक संगीत-समारोह में अन्धाधुन्ध गोली-बारी में ५० से अधिक लोग मारे गये हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं; मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है। एक सन्दिग्ध हमलावर मारा गया है। हमलावर के साथ एक महिला भी थी।
३- उत्तरप्रदेश की सरकार ने ‘सम्प्रदायवाद की राजनीति’ करते हुए, पर्यटन-पुस्तिका से ‘ताजमहल’ को बाहर कर अपनी बीभत्स मनोवृत्ति का परिचय दिया है।
४- पाकिस्तान की ओर से आज पूर्वाह्न ८ बजे से पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के रिहायशी इलाक़े में युद्धविराम सन्धि की उपेक्षा करते हुए, लगातार गोलीबारी की जा रही है। इसमें दो बच्चों-सहित कुल तीन लोग की मृत्यु हो चुकी है और आठ घायल हैं।
५- अन्ना हजारे ने प्रधान मन्त्री के पास पत्र भेजा है, जिसमें पूछा है : अभी तक न लोकपाल की नियुक्ति हुई है ; न काला धन आया है?
६- सब्सिडी और नॉन सब्सिडी एल०पी०जी० सिलिण्डरों के दामों में सरकार ने बढ़ोत्तरी कर, जनसामान्य की कमर तोड़ने की तैयारी कर ली है।
७- गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने रायपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षाधिकारियों के साथ बेहद बदतमीजी करते हुए कहा है— यदि मैंने तुम्हारी चड्ढी नहीं उतारी तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं।
८- इलाहाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोग की मृत्यु हो गयी है।