आज 1 अक्टूबर के प्रमुख समाचार

प्रस्तोता : डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय


१- कुव्वैत में १५ भारतीयों को दिया गया मृत्युदण्ड आजीवन कारावास में बदला गया।
२- कानपुर में २५ हज़ार दलितों ने ‘बौद्ध-धर्म’ अपनाया।
३- काँग्रेस के पूर्वनेता नारायण राणे ने नया राजनीतिक दल ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ बनाया।
४- रामपुर में दारोगा पर पाँच वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा; आरोपित अब जेल में।
५- लखनऊ के अलीगंज में एक कार ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को रौंदा।
६- ट्राई ने आज से मोबाइल काल दरें सस्ती कीं।
७- आज भारतीय सीमा सुरक्षा बल को अरनिया (जम्मू-कश्मीर) इलाक़े में लगभग १४ फ़ीट लम्बी पाकिस्तानी सुरंग मिली है।
८- दाउद का भाई इक़बाल कासकर को अवैध वसूली के आरोप में १४ दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
९- राहुल गांधी को काँग्रेस-अध्यक्ष बनाये जाने की तैयारी
१०- उत्तरकोरिया ने अपनी राजधानी ‘प्योंगयंग’ में मिसाइलों की तैनाती की।