यातायात-माह का डीजीपी ने किया शुभारम्भ

सिद्धान्त सिंह :

एक नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ लखनऊ के 1090 चौराह पर यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने किया। कार्यक्रम में डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस के आला अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि यूपी में सड़क हादसे में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। इसको रोकने के लिए यातायात पुलिस प्रयास कर रही है। ट्रैफिक नियमों कि पालन आम जनता को करना चाहिए।

आज मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को यातायात के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यहीं नहीं मैं देखता हूं कभी कभी पुलिस खुद यातायात नियमों को तोड़ती है। एक ही बाइक पर तीन-तीन पुलिसकर्मी बैठे रहते है। इस कार्यक्रम में एडीजी एसएन साबत, मंडलायुक्त रंजन कुमार, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद थे।