कवच अभियान के अंतर्गत किया गया बालिकाओं को प्रशिक्षित

रामू बाजपेयी-

पाली (हरदोई)- शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में बालिका सुरक्षा को लेकर “कवच” अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बा पाली स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में उपस्थित सभी छात्राओं को इस अभियान के तहत सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। उनको बताया गया कि उन्हें अपनी सुरक्षा कैसे और किस प्रकार करनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता विनोद प्रताप वर्मा ने बालिका सुरक्षा कवच के तहत छात्राओं को आत्म रक्षा के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में विजय कुमार यादव ने बताया कि बालिकायें आज के परिवेश में अपने को असुरक्षित ना समझें क्योंकि सरकार की ओर से इस संबंध में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति
विद्यालय, महाविद्यालय एवं टीमों के द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विजेता आर्या ने सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में छात्राओं को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि किसी के बहकावे में ना आएं। यदि कोई परेशानी हो तो संबंधित हेल्पलाइन के नंबर पर जानकारी दें । उन्होंने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन , 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, यूपी 100 के साथ-साथ छात्राओं को सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के फरमान के मुताबिक बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम दो पुलिस अधिकारी कर्मचारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट लोगों को शामिल किया गया है इस टीम के द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूलों में जाकर लड़कियों को सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।