संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत प्रधान एवं वीडीओ के अभिमुखीकरण के दिशा-निर्देश

हरदोई– मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियों का अभियान संबंधित अभिमुखीकरण के दिशा-निर्देश दिये गये है। 

उन्होंने बताया कि अभिमुखीकरण एवं अभियान सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं यूनीसेफ के तकनीकी सहयोग से 23 से 26 जून 2023 तक पूर्वाह्न 11 बजे से सभी विकास खण्ड कार्यालयों पर किया कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सीडीओ ने बताया कि विकास खण्ड अहिरोरी, भरखनी,  बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, सण्डीला, शाहाबाद तथा टोडरपुर में 23 जून को तथा विकास खण्ड बावन, बेहन्दर, भरावन, सुरसा, कछौना, कोथावां साण्डी, पिहानी, माधौगंज, मल्लावां व टड़ियावां मे अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान अन्तर्गत प्रधान ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी कार्यक्रम कराने के साथ अभिमुखीकरण सम्बन्धी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये प्रतिभागियों की उपस्थिति की छायाप्रति एवं सामूहिक फोटोग्राफ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मे प्रेषित करें।