भारतीय मूल के विज्ञानी डॉ० एस० पी० तिवारी ने गुल्ली महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दी शृद्धाञ्जलि

भारतीय मूल के विज्ञानी डॉ० एस० पी० तिवारी (पूर्व थिंक इंडिया प्रमुख झारखंड प्रान्त), इस समय शिक्षा मंत्रालय स्वीडिश सरकार में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। डॉ० तिवारी ने गुल्ली महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “भारतीय राजनीति के पितामह व पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आजीवन कार्य करने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व ईमानदार कार्यकर्ता श्री भवानी सहाय शुक्ला उर्फ गुल्ली महाराज के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत मर्माहत हुआ।”

श्री गुल्ली महराज जी ग्राम कोपा करनुपुर राजा, मनकापुर जिला गोंडा के निवासी थे। इनकी मृत्यु दिनांक 26 दिसम्ब र को रात्रि 2 बजे गोंडा स्थित एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से हो गयी। वे 76 वर्ष के थे। गुल्ली महाराज की मृत्यु से देश व समाज ने एक अनुभवी व दूरदर्शी विचारक खो दिया है। जिसकी भरपाई होना मुश्किल है। भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।