कछौना (हरदोई) : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेणादायी जन क्रांति चौरी चौरा आंदोलन के 100वें वर्ष में नगर पंचायत कछौना द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर स्थित शहीद स्तम्भ पर नागरिकों द्वारा पुष्प अर्पित किये गए। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा वंदेमातरम् गीत का गायन किया गया।
अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि भारतीय इतिहास में चार फरवरी 1922 का दिन बिर्टिश स्तंभ को ध्वस्त करने के लिए याद किया जाता है। यह आंदोलन में किसान, अनुसूचित, पिछड़ी जाति अहीर व तमाम जातियों ने चौरी चौरा कांड को दुनिया में अलग पहचान दिलायी थी। शहीदों के प्रति सम्मान दर्ज करने का दिन है। आज खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले शहीदों के जीवन के प्रकार डालते हुए कहा शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जो आज हमें स्वतंत्रता मिली है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ही देन है। उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारा प्रत्येक कार्य राष्ट्र निर्माण हेतु होना चाहिये।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विकास विश्वकर्मा (गोल्डी), सभासद गण अरविंद वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, छोटे, प्रदीप कुमार गुप्ता, मेराज मंसूरी, लिपिक जय बहादुर सिंह, शिक्षक गण प्रदीप कुमार सहित मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता