भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आज उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। देहरादून में परेड ग्राउंड में राज्यपाल के. के. पॉल ने श्री रावत और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री रावत को कल सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।
शपथ लेने वाले मंत्रियों में कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, अरविंद पाण्डेय और सुबोध उनियाल शामिल हैं। शपथ लेने वाले दो राज्यमंत्री रेखा आर्य और धनसिंह रावत हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी। समारोह में अनेक केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे, जिनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जे.पी. नड्डा, उमा भारती, वी.के. सिंह और अजय टमटा शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता भी समारोह में शामिल हुए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान सांसद और अन्य विशिष्ठ व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।