प्रयाग में परिवर्तन और प्रगति की त्रिवेणी, नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता इलाहाबाद

कल इलाहाबाद में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय मन्त्री अनुप्रिया पटेल और प्रेदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या ने निम्न योजनाओं को इलाहाबाद की झोली में डाला…


  1. 5,632 करोड़ रुपये की लागत से 137 कि.मी. के पांच महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों (गंगा पर वृहद सेतु सहित) का निर्माण एवं चौड़ीकरण ।

  2. एनएच-27 में इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश सीमा) का चार लेन चौड़ीकरण, लम्बाई 41.34 कि.मी., लागत 775 करोड़ रुपये का लोकार्पण ।
  3. एनएच-2 में हण्डिया-औराई खण्ड का छः लेन में चौड़ीकरण, लम्बाई 53,154 कि.मी., लागत 1,813 करोड़ का शिलान्यास ।
  4. पुरामुफ्ती-कौड़िहार इलाहाबाद इनर रिंग रोड, फेज-1 का चार लेन में निर्माण, लम्बाई 15.00 कि.मी., लागत 830 करोड़ का शिलान्यास ।
  5. एनएच-96 में इलाहाबाद बाईपास से इलाहाबाद सिटी तक चार लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, लम्बाई 17.77 कि.मी., लागत 314 करोड़ का शिलान्यास ।
  6. एनएच-96 में फाफामऊ, इलाहाबाद में गंगा नदी पर नए छः लेन सेतु का निर्माण, लागत 1,900 करोड़ का शुभारम्भ ।