आईआईएम रोड पर कार और साइकल को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा

लखनऊ में आई आई एम रोड पर कार और साइकल को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया है । गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है । सीतापुर और हरदोई के लिए बनी बाईपास रोड को आईआईएम रोड कहा जाता है । यह मार्ग भी बड़ी संख्या में यातायात वहन करता है । ऐसे में किसी तरह की क्षति न होना निश्चित रूप से अच्छी खबर है ।