लखनऊ में आई आई एम रोड पर कार और साइकल को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया है । गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है । सीतापुर और हरदोई के लिए बनी बाईपास रोड को आईआईएम रोड कहा जाता है । यह मार्ग भी बड़ी संख्या में यातायात वहन करता है । ऐसे में किसी तरह की क्षति न होना निश्चित रूप से अच्छी खबर है ।