
कौशांबी। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है।
सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट के दौरान पीड़ित परिजनों को घायल कर दिया गया।
आपको बताते चलें कि कस्बे के प्रतिष्ठित बाजार में दो युवक प्रहलाद कुमार शत्रुघन कुमार पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद निवासी किराना गली ने जमीनी बंटवारे को लेकर अपनी भाभी मीना देवी पत्नी लवकुश व बच्चों को मार पीट घायल कर दिया।
पीड़िता की सूचना पर पुलिस चौकी अजुहा के उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय मय हमराही रविवार की रात में आनन फानन मौके पर पहुंच दोनों युवकों को अपने हिरासत में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 323 504 506 दर्ज कर शांतिभंग के अंदेशे में 151/116 के तहत दोनों युवकों का चालान कर सिराथू उप जिलाधिकारी न्यायालय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट