रोहतक में तेईस वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस महानिरीक्षक नवदीप विर्क ने बताया कि सुमित और विकास को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की गहरायी से जांच की जा रही है ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा । इस बीच सरकार के प्रतिनिधियों, विपक्षी नेताओं और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने सोनीपत जिले के कालूपुर गांव में पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात की है । इस अमानवीय घटना का पता तब चला जब रोहतक जिले में महिला का क्षतविक्षत शव पाया गया । इस हृदय विदारक घटना के बाद प्रशासन पर की साख पर प्रश्न उठने लगे हैं । पुलिस का कहना है कि एक राहगीर ने शव 11 मई को रोहतक के शहरी इलाके में देखा था ।