यात्रियों को लम्बी कतार से बालामऊ जँ० पर मिलेगी मुक्ति, सुविधा हेतु लगीं दो ऑटो टिकट वेंडिंग मशीनें

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता- 


नार्दन रेलवे की तरफ से बालामऊ जं० स्टेशन को एकल यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन टिकट नवीनीकरण सुविधा के लिए दो ऑटो टिकट वेंडिंग मशीनों की सौगात मिली है जिससे यात्रियों को टिकट के लिए लम्बी कतार में लगने से निजात मिलेगी। जिसका कार्य बालामऊ जँ० स्टेशन पर सुचारू रूप से चालू हो गया है। इससे यात्रियों में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि बालामऊ जँ० स्टेशन पर एकल विण्डो होने के कारण टिकट लेने में लम्बी कतार लग जाती थी जिसमें कई बार टिकट यात्रियों को समय पर टिकट न मिल पाने के कारण ट्रेन छूट जाती थी और यात्री अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाते थे। इसी समस्या को ध्यानगत रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु दो ए०टी०वी०एम० (ऑटो टिकट वेंडिंग मशीन) टिकट काउंटर के पास लगाने की सुविधा प्रदान की है। इसके संचालन के लिए रेलवे विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुविधादाता के रूप में नियुक्त किया जाएगा। यात्री सुविधादाता द्वारा रुपये देकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं या स्मार्ट कार्ड 70 रुपये देकर जारी करा सकते हैं जिसमें टिकट खरीद पर 5% की छूट भी मिलेगी। यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उक्त जानकारी बालामऊ जँ० स्टेशन के मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर राजपाल सिंह ने दी, उन्होंने यह भी बताया कि यह डिजिटल इण्डिया की तरफ बढ़ता एक कदम है तथा इस सुविधा से यात्रियों में काफी हर्ष है।