अमृतसर ट्रेन हादसे में बेहटा गोकुल क्षेत्र के दो भाइयों की मौत

             हरदोई- दशहरे के दिन पंजाब प्रांत के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सूरजीपुर निवासी दो सगे भाईयों की मौत से गांव में कोहराम मचा है। परिजन दोनों के शव लेने पंजाब गए है।
           बता दें कि दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमें एक सैकड़ा से ज्यादा लोग मारे गए। यह हादसा अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक हुआ जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां हजारों लोग वहा एकत्र हुए थे तभी पटाखों की आवाज आई तो लोग भागने लगे और उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में सैकड़ों लोग आ गए। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक पर रावण का पुतला दहन कर रहे थे।
           इस हादसे की जानकारी से पूरा देश हिल गया तो जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर गांव में शोक की लहर तब दौड़ गयी जब यहां एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की खबर आई। गांव में जब आत्माराम के पुत्र गिरिन्द व पवन की मौत की सूचना आई तो घर मे कोहराम मच गया तो गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी। दोनों भाई वहां चाट का ठेला लगाते थे। दोनों के शव लेने के लिए परिजन अमृतसर रवाना हो गए है।