राजौरी में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे स्कूल आज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहे। जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा मोटार्र बम और स्वचालित हथियारों से किए गए हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुबह करीब सात बजे सीमावर्ती जिले के नौशेरा और मंजा कोट सेक्टर में सीमा पार से बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू की। गोलीबारी में झांगर इलाके में तीन नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए। सीमा पार से रूक रूककर की गई गोलीबारी में दो और नागरिक जख्मी हुए। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जवान गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। मंजाकोट सेक्टर में जहां दिन तक गोलीबारी चली वहीं नौशेरा में शाम तक गोलीबारी होती रही।