इलाज़ के अभाव में मरणासन्न अवस्था में पड़ी 2 गायें, धारदार तार से कटकर हुईं घायल

हरदोई- लोनार कोतवाली क्षेत्र के पकरी गाँव में 2 गायें कई दिनों से एक ही जगह पर पड़ी हैं । गाँव वालों का कहना है कि कई बार हल्की फुल्की मरहम पट्टी की गयी । पर कोई फायदा नहीं हुआ । गायों के शरीर मे कीड़े भी पड़ गये थे । स्थानीय लोगों के द्वारा किए गए इलाज के कारण फिलहाल अभी कीड़े नहीं हैं । लेकिन गायें यदि इसी तरह पड़ी रहीं तो कीड़े फिर से पड़ सकते हैं ।

गाँव वालों ने बताया कि जिले पर तैनात जानवरों के डॉक्टर से संपर्क का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो पाई । तब से आज तक दोनों गायें एक ही जगह पर पड़ी हैं । स्वयंसेवी और संस्थाएं भी नज़र नहीं आयीं । गांव वाले लोग उन गायों को उसी स्थान पर चारा और पानी तो दे रहे हैं, पर कोई इलाज नहीं हो रहा। गायें मदद और इलाज की आस में साँसे रोके हैं ।