
● पुलिस ने रखा था दोनों आरोपितों पर ₹25-25 हजार का ईनाम
कछौना हरदोई। जनपद में अपराधनियन्त्रण व अपराधियों की गिरिफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बघौली के कुशल नेतृत्व में थाना कछौना पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर में वांछित दो ₹25-25 हजार के ईनामिया अभियुक्तों को गिरिफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनो ईनामी बदमाशों के पास दो तमंचे 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस के अनुसार दोनों ईनामी बदमाशों पर जनपद के कई थानों में गैंगेस्टर एक्ट सहित संगीन धाराओं के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना बघौली पर पंजीकृत मुकदमा 183/2022धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम शंकर पुत्र सूबेदार गिहार निवासी दौलतयारपुर थाना माधौगंज, अमजद पुत्र जाहिद नयागांव थाना कोतवाली देहात हरदोई पंजीकृत था, जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त शंकर व अमजद की गिरिफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 25-25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। जिन्हें सोमवार करीब 9 बजकर 10 मिनट पर कछौना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डबल नहर के पास से गिरिफ्तार किया गया। दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। एसपी ने बताया कि अवैध शस्त्र व कारतूस की बरामदगी के संबंध में थाना पुलिस द्वारा अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।