मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार एक इनामिया फरार

               पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किये गए।यह मुठभेड़ कोतवाली देहात क्षेत्र के आशा गांव में हुई।आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया।दोनों लूट जैसी कई घटनाओं में वांछित थे इनके पास से 2 तमंचे 5 कारतूस व खोखा बरामद किये गए है।बदमाशों का एक साथी भागने में सफल रहा।
               कोतवाली देहात इंस्पेक्टर राकेश कुमार आनन्द ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश आशा गांव के पास मौजूद है।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।किसी तरह से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी जोकि इनामिया था भाग निकला।
                  इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए सुशील पुत्र रंगी निवासी ओमपुरी कोतवाली देहात व संतोष पुत्र मुनेश्वर निवासी हथौड़ा कछौना जोकि इस समय ओमपुरी में राह रहा था को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से 2 तमंचा 5  कारतूस बरामद किए गए।यह सभी शातिर अपराधी है और इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री है।यह कोतवाली देहात समेत टड़ियावां में लूट आदि में भी शामिल और वाँछित थे।इनका साथी दिलीप निवासी ओमपुरी भाग निकला।