जुआ खेलते धरे गए दो युवक

पुलिस ने मगरापुर गांव के बाहर बाग में छापा मार कर जुआ खेल रहे गांव के ही राम नरेश पुत्र रामपाल व शाकिर पुत्र नज्जु को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों की जामा तलाशी में 2500 रुपिये, फड़ पर दो हजार रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। दोनों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।