आज जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी बहादुर अली के दो मददगारों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी बहादुर अली को महत्वपूर्ण सुराग और साजो-सामान उपलब्ध कराते थे । बहादुर अली को 2017 जुलाई में ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था । तब उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से महत्व की सामग्री बरामद की गयी थी । जांच के दौरान पता चला है कि दोनों अभियुक्त कुपवाड़ा के हैं । बहादुर अली को उन्होंने सुराग और साजो-सामान भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के बाद उपलब्ध कराया था । राष्ट्रीय एजेंसी ने अदालत से उनकी ट्रांसिट रिमांड मांगी है । ट्रांसिट रिमांड की मंजूरी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा ।
Related Articles
Israel has all the rights to save its sovereignty and people
May 12, 2021
0
NIA conducted multiple searches in Maharashtra against D-Company
May 9, 2022
0
NIA had visited the encounter site
April 23, 2022
0