एक मुठभेड़ में आज तड़के कुलगाम जिले में जहाँ दो आतंकवादी ढेर हो गए वहीं जम्मू-कश्मीर में आज सेना के दो वीर जवान मेजर कमलेश पांडे और सिपाही तानजिन छल्तीम शहीद हो गए । ये दोनों ही जवान दक्षिणी कश्मीर में शोपियां के जुईपुरा इलाके में आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए हैं । आला अधिकारियों ने दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की । शहीदों के पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाये जाएंगे । शहीद मेजर कमलेश पांडे और सिपाही तेनजिन छुलतिम का परिवार दुश्मनों से बदले की मांग कर रहा है ।