पुलिस मुठभेड़ में 2 कुख्यात इनामी बदमाश ढेर

शामली- थाना क्षेत्र कैराना में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 2 कुख्यात इनामी बदमाश मारे गए हैं । पुलिस ने मुठभेड़ में जो 2 कुख्यात बदमाश मार गिराए हैं उनमें से एक 60 हजार का इनामी बदमाश डैनी था और दूसरा 12 हजार का इनामी सरवर था । इन बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था । गम्भीर अपराधों में पुलिस को इन दोनों पी बदमाशों की तलाश थी ।