मोदी की रैली तीन जिलों से दो लाख किसान होगें शामिल

                 हरदोई- पीएम नरेंद्र मोदी की शनिवार को होनें वाली किसान कल्याण रैली में तीन जिलों के दो लाख किसान पहुंचेंगे और पी एम नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन व आभार प्रकट करेंगे।
             यह बात प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी नें कही। श्री तिवारी नें कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिये बहुत से कार्य हुये है। किसानों  का ऋण माफ हुआ है, खाद्य की समस्या बिल्कुल समाप्त हो गयी है, फसलों का समर्थन मूल्य भी डेढ़ गुना बढ़ा है और गन्ना किसानों का गन्ना भी तब तक तौला गया है जब तक हर खेत से गन्ना खत्म नही हो गया। श्री तिवारी ने कहा कि किसानों को जो फायदे हुये हैं उससे वह बेहद खुश हैं और इसी खुशी का इजहार कर मोदी जी अभिनंदन एवं आभार प्रकट करने के शाहजहांपुर पंहुचेगेें। जिला प्रभारी सुधीर कुमार सिद्धू ने कहा कि हर क्षेत्र पंचायत से 100 से 200 किसान बसों एवं अन्य वाहनों से शाहजहांपुर पंहुचेंगे। जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री कि 500 बसों का इंतजाम किया जा रहा है इसके अलावा छोटे चैपहिया व दोपहिया वाहनों के द्वारा भी किसान रैली में पहुंचकर मोदी जी के विचारों को सुनेगें। इस अवसर अखिलेश पाठक, राजीव रंजन मिश्रा आदि मौजूद रहे।