जाँच की रिपोर्ट आने के बाद कन्नौज प्रशासन ने महाराष्ट्र से आए हरदोई के मज़दूरों को कोरोना पॉजिटिव बताया ।
● दोनों मज़दूर महाराष्ट्र से घर आने की प्रक्रिया में रुके थे कन्नौज ।
● कन्नौज में संदिग्धता के आधार पर हुई जाँच ।
● क्वारंटाइन करने की जगह भेजे गए घर ।
● संक्रमण का दायरा बढ़ने की आशंका ।
● दिवाली, बिलग्राम और मटियामऊ, माधोगंज के हैं मरीज ।