जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की एक घटना में दो आतंकवादी मारे गए हैं और दो जवान शहीद हुए हैं। सेना ने हंदवाड़ा इलाके के नौगाम सैक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से आए दिन जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की खबरे आ रही हैं । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है । हर मोर्चे पर विफल नापाक देश भारत में आतंकवाद को प्रोत्साहित कर अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहा है । लेकिन देश के जांबाज सैनिक पाकिस्तान के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रहे हैं ।