मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत और हुई फायरिंग

एक ही परिवासर के चार लोग घायल, सोने की चेन सहित नगदी लूटी

कछौना- मन्दिर के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों मे हुयी मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये । दशहत फैलाने के लिए एक पक्ष ने कई राउन्ड फायर दाग दिये । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है । नगर के मोहल्ला रेलवेगंज मे रेलवे परिसर में बने दुर्गा माता मन्दिर में इन दिनों रंगाई – पोताई का कार्य चल रहा है । पुताई के कार्य को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गये । दुर्गा मन्दिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने थाने पर दर्ज कराये मामले में कहा कि रविवार को मन्दिर मे कार्य चल रहा था । वह व उनके पुत्र पंकज, नीरज, धीरज, अमर और उनका भाई बब्लू सभी लोग मन्दिर मे बैठे थे । इसी बीच मोहल्ले के ही प्रदीप गुप्ता, अखिलेश पुत्रगण स्व. सत्यनरायन, बल्लू पुत्र बाबूलाल गुप्ता, संदीप पुत्र सुरेश, रवि पुत्र जय नरायन, शिवम पुत्र रमेश, दीपक पुत्र कैलाश नाथ, कपिल पुत्र शिवशंकर व अन्य लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों के साथ मन्दिर पर आकर गाली-गलौज करने लगे । अभद्रता का विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी-डन्डा, चाकू व अवैध असलहों से हमला कर दिया । साथ ही दशहत फैलाने के लिए कई राउन्ड फायर झोंक दिए । इससे वहाँ की दुकानें भी बन्द हो गयीं । इस झगडे में पंकज गुप्ता की सोने की चेन और 1950 रुपये भी लूट लिये गए । इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि सुरेश की तहरीर पर आठ नामजद व दो दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी गयी है ।


मन्दिर में कब्जेदारी बनी विवाद की जड़ 


स्थानीय नागारिकों की माने तो मन्दिर मे कब्जेदारी ही विवाद की ज़ड बनी हुयी है । बताया जाता है कि बीते वर्ष मन्दिर मे जन्माष्टमी मनाने के लिए साढ़े पाँच लाख रुपये का चन्दा इकट्ठा हुआ था । अब दूसरे पक्ष का मन्दिर पर कब्जा है । इसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है । झगड़ा पैसे को लेकर भी हो सकता है । मन्दिर का निर्माण कार्य सुरेश गुप्ता के पुत्र पंकज गुप्ता देख रहे हैं । बताया जाता है कि वह स्वयं के पैसे से निर्माण करवा रहे हैं । बताया जा रहा है कि कब्जेदारी के चलते पूर्व के कब्जेदारों ने हमला किया है ।