
रायबरेली : एनटीपीसी के एश पॉन्ड से राख उठाने के ठेके को लेकर दो पक्षों में चल रही तनातनी का मामला गंभीर होता जा रहा है। सोमवार शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर फाय¨रग का आरोप लगया। जबकि, दूसरे पक्ष ने उनके एश पॉन्ड स्थित कार्यालय में कर्मचारियों के साथ मारपीट, धमकी देन।
मामला एनटीपीसी के अरखा स्थित एश पॉन्ड का है। यहां एनटीपीसी की राख एकत्र होती है। यहां एकत्र राख को ऐश पॉन्ड से निकालकर विभिन्न स्तरों पर इस्तेमाल में लिया जाता है। इसके लिए एनटीपीसी निविदा द्वारा ठेका देती है। वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की किसी एजेंसी को इस काम का ठेका मिला हुआ है। उस एजेंसी ने खुद काम न कराकर स्थानीय स्तर पर लोगों को उप संविदाकार के रूप में काम दे रखा है। इस काम को हासिल करने के लिए स्थानीय लोगों में होड़ लगी हुई है। इस समय इस काम को अरखा गांव निवासी विपुल ¨सह कर रहे हैं। इसी विवाद में रविवार को पड़ोसी गांव पूरे ¨कसुनी निवासी राकेश मिश्र ने विपुल ¨सह और उनके साथियों पर अपने पुत्र को धमकाने का आरोप लगाया था। इसकी प्राथमिकी सोमवार को पुलिस ने दर्ज की थी। सोमवार शाम को राकेश मिश्र ने पुलिस को सूचना दी कि विपुल ¨सह और उनके साथियों ने उनके घर पर धावा बोला और फाय¨रग की। इस सूचना पर सीओ विनीत ¨सह और कोतवाल मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की। उधर, विपुल ¨सह ने आरोप लगाया कि उनके राख निस्तारण कार्य के कार्यालय पर राकेश मिश्र और उनके साथी पहुंचे। वहां मौजूद मजदूरों से मारपीट की और नगदी छीन ले गए। दोनों लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। कोतवाल धनंजय ¨सह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जरूरी कदम उठा रही है।