हरदोई- नामान्तरण बही पर फर्जी आदेश दर्ज कराके खतौनी पर सरकारी भूमि को अपने नाम दर्ज कराने के मामले में चल रही जांच में चन्द्रप्रकाश पुत्र महावीर निवासी मुसना खेड़ा, किसन पुत्र राम रतन, सर्वेश पुत्र बाबू व श्रीमती सोनाश्री पत्नी किसन निवासी अल्लीपुर टड़वा व राम किसन पुत्र खिन्नी लाल निवासी चंदपुर मजरा जरहा पर रजिस्ट्रार कानूनगो सुधीर को एफआईआर कराने के आदेश दिए है व तत्कालीन प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो सत्यप्रकाश मिश्रा व उमाशंकर मिश्रा को एसडीएम ने संस्पेंड कर दिया है। दिसंबर में 13 लोगो पर संडीला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमे पुलिस विवेचना कर रही है।