दुकान के अंदर हवा भरने वाला सिलेंडर फटने से लगी आग से जलकर दो बहनों की मौत हो गयी। मामले की जानकारी पाकर सीओ समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला हरदोई के टड़ियावा थाना क्षेत्र के गुरुसंडा गांव का है। इस गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार अपने ही घर मे टायर पंचर जोड़ने की दुकान चलाता है। आज दोपहर को उसकी दो पुत्रियां की पूजा 22 व शिवानी 18 घर मे मौजूद थी।परिजनों के अनुसार दोनों पढ़ाई करती है और इसी दौरान चाय बनाने लगी। इसी बीच एक जोरदार धमाका हुआ उसके साथ ही आग लग गयी जिससे झुलस कर दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गयी। विस्फोट की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस के साथ सीओ हरियांवा भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार मामला सिलेंडर फटने का है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।